HIGHLIGHT

Zubeen Garg Death Case

गायक जुबिन गर्ग मामले में बड़ी कार्रवाई, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक गिरफ्तार

-: Zubeen Garg Death Case :-

गायक जुबिन गर्ग की मौत के सिलसिले में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को गुवाहाटी ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जुबिन गर्ग के मैनेजर और फेस्टिवल आयोजक से पूछताछ की जा रही है।

हवाई अड्डे और गुरुग्राम में गिरफ्तारियां

महंत को सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया, जबकि सिद्धार्थ शर्मा को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े- कोटा में जलेगा दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला, अंबाला के कारीगर ने तैयार किया 221 फीट का पुतला

असम सरकार ने 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने से हुई गायिका की मौत की जांच के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। एसआईटी ने महंत, शर्मा और सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्यों तथा महोत्सव के लिए सिंगापुर गए लोगों सहित कई अन्य लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा था।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले कहा था कि श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया गया है। उन्हें 6 अक्टूबर तक सीआईडी ​​के सामने पेश होने को कहा गया है।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से-  chat.whatsapp.com
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से –  facebook.com
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – bulletinnews4810

Previous post

Dussehra 2025 : कोटा में जलेगा दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला, अंबाला के कारीगर ने तैयार किया 221 फीट का पुतला

Next post

शरद पूर्णिमा 2025: 6 या 7 अक्टूबर, किस दिन मनाई जाएगी शरद पूर्णिमा? जानें स्नान-दान की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

You May Have Missed