थाना तराना पुलिस ने अज्ञात शव की गुत्थी सुलझाई, साथियो के साथ डीपी से ऑइल चोरी के दोरान करंट लगने से गई थी जान

-: Ujjain Crime News :-

थाना तराना पर दिनांक 15.03.2025 को सूचनाकर्ता ग्राम कोटवार ईश्वर गुर्जर ने अज्ञात शव मोहनलाल के खेत गांव गावडी जंगल में होने की सूचना दी। सूचना पर थाना तराना पर मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया। मृतक अज्ञात होने से पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला उज्जैन पल्लवी शुक्ला तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग तराना जिला उज्जैन भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना द्वारा मर्ग जाँच हेतु टीम गठित की गई।

मर्ग जाँच पर से अज्ञात व्यक्ति की पहचान धर्मेन्द्र पिता रुगनाथ सिहं निवासी हरूखेडी थाना माकडोन जिला उज्जैन के रूप में हुई। मर्ग जाँच में पाया गया कि धर्मेन्द्र अंतिम बार अपने दोस्त अर्जून पिता तेजूलाल निवासी हरुखेडी, माखन पिता शिवनारायण बागरी निवासी कडोदिया, दिनेश पिता ईश्वर सिंह गुर्जर निवासी भगतपुर के साथ देखा गया था ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- सम्पूर्ण मर्ग जाँच एवं गवाहों के कथनों के आधार पर आरोपीगण 1 अर्जून पिता तेजूलाल निवासी हरुखेडी 2 माखन पिता शिवनारायण बागरी निवासी कडोदिया 3 दिनेश पिता ईश्वर सिंह गुर्जर निवासी भगतपुर के विरूद्ध अप क्रं 250/24.04.2025 धारा 105,238,3(5) बीएनएस कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण घटना दिनांक से सतत फरार थे जो पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपीगण अर्जुन, दिनेश व माखन ग्राम खाकरी सुल्तान के कचनारिया जोड पर है कही जाने की फिराक में हैं।

मुखबिर सूचना के अनुसार पुलिस टीम रवाना होकर बताये गये स्थान पर पहुची जहां पुलिस को देखकर उक्त तीनो आरोपीयों ने भागने का प्रयास किया जिन्हे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछते तीनो ने अपना अपना नाम 01. अर्जुन पिता तेजुलाल कसुमारिया उम्र 22 साल निवासी हारुखेडी थाना माकडोन, 02.दिनेश पिता इंदर सिंह उर्फ ईश्वर सिंह गुर्जर उम्र 20 साल निवासी भगवतपुर थाना माकडोन जिला उज्जैन तथा 03.माखन पिता शिवनारायण बोडाना बागरी उम्र 29 साल निवासी कडोदिया थाना माकडोन जिला उज्जैन का होना बताया।

आरोपीगणों से पुछताछ करने पर बताया कि अर्जुन, माखन, दिनेश और मृतक धर्मेन्द्र मिलकर चोरी करते थे इन्होने मक्सी में मच्छी बाजार के पास से एक एच.एफ डीलक्स मोटरसाकल MP-42-MB-3608 एवं तराना में शिवश्री टॉकिज के सामने से एक एच.एफ डीलक्स मोटरसाकल MP-13-EQ-5926 चोरी की तथा इन्हीं मोटरसायकलों से रात में ट्रान्सफॉर्मरों से डी.पी का ऑईल चोरी करते थे।

दिनांक 13.04.2025 की रात्रि मे करीबन 12.00 बजे आरोपीगण मृतक धर्मेन्द्र के साथ चोरी की दोनो मोटरसाकलों से ग्राम बिछडोद में अमरपुरा के रास्ते पर डीपी से आईल चोरी करने के लिये पहुँचें तीनो साथियो ने साथ मिलकर डीपी के इलेक्ट्रिक सप्लाय वायर डीओ काटे और उसके बाद धर्मेन्द्र को आईल चोरी करने के लिये डीपी पर चढाया , धर्मेंद्र आईल चोरी करने के लिये डीपी के नट खोलकर आईल निकालने का प्रयास करने लगा तभी धर्मेन्द्र को करंट लग गया।

यह भी पढ़े :-👇

अश्वगंधा की खेती को प्रोत्साहित करने एक दिवसीय किसानो का प्रशिक्षण करोहन में सपन्न

डीपी फाल्ट हुई आवाज आई तभी उसके साथी माखन, अर्जून ,दिनेश ने बांस के डण्डे से धर्मेन्द्र को नीचे गिराया और उसे घटना स्थल से उठाकर मोटर साईकिल पर बैठा कर तराना तरफ ले जाने लगे इसी दौरान धर्मेन्द्र की कालीसिंध नदी के पास मौत हो गई । तभी धर्मेंद्र के साथी माखन, अर्जून व दिनेश ने अपने बचाव के लिये धर्मेंद्र का उपचार कराने के बजाय घटना को छुपाने के लिये उसे चांदकांकरिया एवं गाँवडी के बीच खेत मे पटक दिया और सभी अपने अपने घर चले गये। आरोपीगण अर्जुन, माखन एवं दिनेश को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय भूमिका- इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. प्रहलाद सिंह दलोदिया, उनि अलबिनुस खाखा, सउनि उपेन्द्र सिंह यादव, प्र.आर 1332 मुकेश झाला, आर. 1762 कुलदीप सिंह, आर 1125 प्रकाशचंद्र मेहता , आर 570 दीपक अफिनिया, का सराहनीय योगदान रहा।


थाना माकडोंन पुलिस टीम द्वारा धारदार खटकेदार चाकू के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Ujjain Crime News

पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ , अवैध शराब , जुंआ , अवैध शस्त्र के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ( देहात ) एंव श्री एसडीओपी तराना भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माकडोंन उनि प्रदीप राजपूत द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना पर टीम का गठन कर थाने से सउनि शांतिलाल राजपूत व फोर्स को घटनास्थल पानी वाली मउडी के पास, बरोठिया रोड माकड़ोंन पर भेजा गया था।

जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिए का एक व्यक्ति हाथ में एक लोहे का धारदार खटकेदार चाकू लिए खड़ा दिखाई दिया । जिसकी वजह से आम जनता में काफी भय व्याप्त हो रहा था , जिसे हमराही फोर्स तथा पंचानो की मदद से पकड़ा, व उसके हाथ से चाकू को अपने कब्जे में लिया गया।

उस व्यक्ति से उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम सत्यनारायण उर्फ सत्तू पिता गुड्डूलाल मोगिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम टुकराल थाना माकड़ोंन का होना बताया। आरोपी से धारदार चाकू रखने के लाईसेंस के बारे में पुछते , कोई लाईसेंस नहीं होना बताया । आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से मौके पर जप्ती की कार्यवाही करते उक्त चाकू को जप्त किया गया , व आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जप्त संपति का विवरण – गिरफ्तार आरोपी सत्यनारायण उर्फ सत्तू पिता गुड्डूलाल मोगिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम टुकराल थाना माकड़ोंन से एक धारदार लोहे का खटकेदार चाकू की बरामदगी के आधार पर थाना माकडोंन पर अपराध क्रमांक 169/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड- आरोपी सत्यनारायण उर्फ सत्तू के थाना माकड़ोंन पर पूर्व से लड़ाई, झगड़ा, मारपीट करने व आर्म्स एक्ट संबंधी कुल 08 अपराध पंजीबद्ध है

सराहनीय भूमिकाः- उप निरीक्षक प्रदीप सिंह राजपूत थाना प्रभारी माकडोंन, सउनि शांतिलाल राजपूत, प्रधान आरक्षक सुदर्शन राठौर, सैनिक रमेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Leave a Comment