बेरछा पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा जमीनी विवाद को लेकर सामूहिक शिविर का आयोजन किया गया

-: Shajapur police news :-

मनीष कुमार/शाजापुर – श्रीमान यशपालसिंह राजपूत (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के मार्ग दर्शन एवं श्री टी.एस बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान त्रिलोकचन्द्र पंवार अअपु महोदय अनुभाग बेरछा के नेतृत्व में थाना बेरछा पर बेरछा पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा जमीनी विवाद को लेकर सामूहिक शिविर का आयोजन किया गया।

दिनांक 18.06.25 को थाना बेरछा पर जमीन संबंधी शिकायतो के निराकरण हेतु राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा सामुहिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी श्री संजय वर्मा थाना बेरछा, नायब तहसीलदार टप्पा कार्यालय बेरछा श्री नरेश स्वामी बेरछा थाने पर उपस्थित हुए ।

यह भी पढ़े :-

घर में लाएं ये 4 चीजें, होगी धन की वर्षा

शिविर के दौरान जमीन संबंधी शिकायतों को सुना गया व समस्याओं का निराकरण किया गया । निराकरण के दौरान दोनो पक्षो को सुना गया व 10 शिकायतों में समझोता करवाया गया, 15 लोगो के विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अंतिम बाउण्ड ओवर करवाया गया।

दिनांक 20.06.25 को तहसील गुलाना में पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो सहित संबधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, पटवारी आदी उपस्थित रहेंगें तथा पुलिस विभाग से बीट अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे जो जमीन संबंधी शिकायतो का निराकरण करेंगे।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810 

Leave a Comment