HIGHLIGHT

LPG Price

महंगाई का झटका, रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा

-: LPG Price :-

अक्टूबर महीने में दिवाली और दशहरा जैसे कई बड़े त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में खर्चे भी काफी बढ़ेंगे। त्योहारों से पहले गैस एजेंसी ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। आज यानी 1 अक्टूबर 2025 से गैस एजेंसी ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं।

गौरतलब है कि गैस एजेंसी ने केवल 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर में ही बदलाव किया है। ये सिलेंडर ज़्यादातर होटल, रेस्टोरेंट और दूसरी जगहों पर इस्तेमाल होते हैं। आइए जानते हैं आपके शहर में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत कितनी है।


यह भी पढ़े- जाने कौन है सोनम वांगचुक


गैस एजेंसी द्वारा सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी कोलकाता और चेन्नई में की गई है। कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत पहले 1684 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1700.5 रुपये हो गई है। इसी तरह, चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1738 रुपये से बढ़कर 1754.5 रुपये हो गई है। इसी तरह, दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 15.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जबकि मुंबई में 15.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से-  chat.whatsapp.com
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से –  facebook.com
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – bulletinnews4810

You May Have Missed