HIGHLIGHT

kedarnath news

केदारनाथ विस्फोट घटना में मारे गए 3 श्रद्धालुओं के शव मिलने के बाद एसडीआरएफ ने की कार्रवाई

-: kedarnath news :-

केदारनाथ यात्रा के रास्ते में लिनचोली में मलबे में दबी तीन लाशें मिली हैं। आशंका है कि तीनों की मौत 31 जुलाई को बादल फटने से हुई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शव बरामद किये.

एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया

इस साल मॉनसून सीजन के दौरान भारी बारिश के कारण देश के कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है. जिसमें वायनाड और केदारनाथ में भारी वीरानी मच गई है. फिर गुरुवार (15 अगस्त) को कुछ मजदूरों ने एसडीआरएफ को मलबे में कुछ शवों के दबे होने की जानकारी दी.



तभी एसआई प्रेम सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे दबे शवों को निकालकर जिला पुलिस को सौंप दिया गया है. जिला पुलिस द्वारा शवों की पहचान की कार्रवाई की गई है.

अधिकांश सड़कें नष्ट 

गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात भारी बारिश के कारण केदारनाथ पदयात्रा के मार्ग पर 13 स्थानों पर भारी क्षति हुई थी। सड़क खुलने में समय लग रहा है. फिलहाल हवाई यात्रा चल रही है. भिम्बली और लिनचोली के बीच भारी बारिश के कारण गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच की सड़कें सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं। भिम्बली और जंगलचट्टी में सबसे ज्यादा सड़कें टूटी हैं। जबकि 10 स्थान ऐसे थे जहां सड़क खराब हो गई थी। जंगलचट्टी में 50 मीटर सड़क बह गई।


जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810


 

Previous post

घर में कौन सी तस्वीर कहां लगानी चाहिए, जानिए वास्तु से जुड़े खास नियम

Next post

युवा शक्ति, नारी सशक्तिकरण, गरीब कल्याण और किसान कल्याण मिशन प्रदेश के स्थापना दिवस से होंगे आरम्भ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Post Comment

You May Have Missed