Site icon avantikatimes

गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश के पसंदीदा मोदक बनाएं

Ganesh Chaturthi

-: Ganesh Chaturthi :-

हमारे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही शुभ माना जाता है। यह त्यौहार हर साल 10 दिनों तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक माना जाता है। इस त्योहार का सभी भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। गणेश उत्सव भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होता है।

गणेश चतुर्थी पर बप्पा की पूजा की जाती है और भोग के लिए तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। पूजा के समय आप भगवान गणेश का पसंदीदा मोदक बनाकर उन्हें अर्पित कर सकते हैं. आप घर पर बेहद आसान तरीके से मोदक बना सकते हैं. अगर आप बप्पा के पसंदीदा मोदक बनाना चाहते हैं तो नीचे दी गई रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं.

मोदक बनाने के लिए सामग्री


रोजाना 20 मिनट पैदल चलने की आदत डालने के 6 तरीके

मोदक बनाने की विधि

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Exit mobile version