HIGHLIGHT

Chhannulal Mishra

Chhannulal Mishra: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्रा का निधन, बनारस में होगा अंतिम संस्कार

-: Chhannulal Mishra :-

प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार सुबह 4:15 बजे निधन हो गया। उनकी पुत्री नम्रता मिश्रा ने बताया कि उनके पिता मिर्ज़ापुर स्थित अपने घर पर थे। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा।

बीएचयू से छुट्टी मिलने के बाद उनके परिजन उन्हें मिर्जापुर ले आए और शहर के ओझालापुल स्थित रामकृष्ण सेवा मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी जांच हुई।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार पांडेय के साथ उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने गए। डॉक्टरों ने बीएचयू में शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के इलाज और जांच रिपोर्ट की समीक्षा की।

यह भी पढ़े- गायक जुबिन गर्ग मामले में बड़ी कार्रवाई, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक गिरफ्तार

उन्होंने गायिका की बेटी नम्रता मिश्रा को कुछ स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी तथा उनके उपचार के बारे में रामकृष्ण सेवा मिशन अस्पताल के डॉक्टरों से परामर्श किया। गौरतलब है कि तीन हफ्ते पहले, शनिवार को शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र को हल्का दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें बीएचयू के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनकी जाँच के दौरान सीने में संक्रमण और खून की कमी बताई थी।

लगभग तीन हफ़्ते के इलाज के बाद शुक्रवार को उन्हें बीएचयू अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसके बाद उनकी बेटी उन्हें मिर्ज़ापुर ले आई और रामकृष्ण सेवा मिशन अस्पताल में भर्ती कराया।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से-  chat.whatsapp.com
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से –  facebook.com
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – bulletinnews4810

You May Have Missed