HIGHLIGHT

Vastu Shastra

Vastu Shastra : ये वास्तु टिप्स बढ़ा सकते हैं आपका बैंक बैलेंस!

-: Vastu Shastra :-

वास्तु शास्त्र घर, ऑफिस, दुकान, स्कूल और हर प्रकार की इमारत को महत्व देता है। दिशाओं को विशेष महत्व दिया गया है। दुकान के बारे में बात करें तो वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि यदि उसका निर्माण वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं है तो इससे दुकान के मालिक को कोई फायदा नहीं बल्कि नुकसान ही होता है। इसलिए जो व्यक्ति दुकान में वास्तुशास्त्र के नियमों का पालन करता है, उसका व्यवसाय लगातार बढ़ता है।

तो अगर आप में से कोई ऐसा है जिसकी दुकान में वास्तु दोष है और वह चाहता है कि उसकी दुकान दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे तो वास्तु शास्त्र के उपाय जरूर अपनाएं क्योंकि हम आपके लिए दुकान से जुड़े ऐसे वास्तु उपाय लेकर आए हैं। जिससे व्यक्ति को अपने व्यापार में सफलता प्राप्त होती है। कहा जाता है कि इन नुस्खों को अपनाने से न सिर्फ दुकान में बने वास्तु दोष दूर होते हैं बल्कि बरकत भी बरकरार रहती है।

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार इस बात का ध्यान रखें कि आपकी दुकान का प्रवेश द्वार ढलान की ओर न हो, यह अच्छा नहीं माना जाता है।
  • जिस व्यक्ति की दुकान के सामने बिजली या टेलीफोन का खंभा है, माना जाता है कि उसकी दुकान में कोई इजाफा नहीं हुआ है। अत: दुकान का निर्माण इस बात को ध्यान में रखकर करना चाहिए।

 पितरों की शांति के लिए करें ये काम

  • दुकान या शोरूम के मालिक को अपने बैठने की व्यवस्था हमेशा दुकान की पश्चिम दिशा में करनी चाहिए। माना जाता है कि इससे आय में वृद्धि होती है।
  • यदि आप किसी दुकान में पूजा घर बनाना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि मंदिर उत्तर दिशा, उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में ही बनवाएं।
  • वास्तुशास्त्री बताते हैं कि दुकान के लिए सबसे अच्छी दिशा पश्चिम है। इससे दुकान में आर्थिक उन्नति के साथ सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
  • इसके अलावा आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में समान लंबाई और चौड़ाई वाली दुकान को शुभ माना जाता है। इसके विपरीत सामने छोटी दुकान और पीछे बड़ी दुकान से लाभ नहीं बल्कि हानि होती है।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Post Comment

You May Have Missed