HIGHLIGHT

Dussehra 2025

Dussehra 2025 : कोटा में जलेगा दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला, अंबाला के कारीगर ने तैयार किया 221 फीट का पुतला

-: Dussehra 2025 :-

राजस्थान के कोटा में इस साल दशहरे के मौके पर दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा। अंबाला के कारीगर तजिंदर चौहान ने करीब चार महीने की कड़ी मेहनत के बाद 221 फुट ऊंचा रावण तैयार किया है, जिसका वजन 13,500 किलोग्राम है। दुनिया के सबसे ऊंचे रावण को बनाने में करीब 44 लाख रुपये की लागत आई है। जानकारी के मुताबिक, अब तक दिल्ली के पास 210 फुट ऊंचे रावण को जलाने का रिकॉर्ड है।

सोमवार रात कोटा के दशहरा मैदान में रावण का पुतला लाया गया। दशहरा मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि पुतले के साथ कोटा का नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा।

यह भी पढ़े- तमिलनाडु में बिजली संयंत्र का मेहराब गिरने से 9 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की

दिल्ली से चार अलग-अलग टीमें कोटा पहुँची हैं, जिनमें एशिया रिकॉर्ड और इंडिया बुक के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। उन्होंने रावण के पुतले की ऊँचाई नापी है और अन्य तथ्य भी देखे हैं। उन्होंने बताया कि दशहरा मैदान में दो क्रेन की मदद से पुतला खड़ा किया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

पुतला बनाने वाले कारीगर तजिंदर चौहान ने बताया कि इसका चेहरा 25 फीट ऊंचा है और फाइबर ग्लास से बना है। रावण के सिर पर 58 फीट का मुकुट है जिसमें रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं। इसमें लगी तलवार 50 फीट लंबी और जूते 40 फीट लंबे हैं। पुतले में 25 रिमोट कंट्रोल प्वाइंट लगाए गए हैं, जिनसे आतिशबाजी छोड़ी जाएगी। इसके साथ ही मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले 60-60 फीट ऊंचे बनाए गए हैं। तीनों पुतलों में ग्रीन पटाखे लगाए गए हैं। रावण के पुतले में 15 हजार ग्रीन पटाखे, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों में चार-चार हजार ग्रीन पटाखे लगाए गए हैं।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से-  chat.whatsapp.com
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से –  facebook.com
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – bulletinnews4810

Previous post

Chennai Thermal Power Station : तमिलनाडु में बिजली संयंत्र का मेहराब गिरने से 9 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की

Next post

गायक जुबिन गर्ग मामले में बड़ी कार्रवाई, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक गिरफ्तार

You May Have Missed