Contents
-: Train Accident News :-
देर रात करीब 2:30 बजे बड़ा रेल हादसा हो गया. उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाड़ी नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा भीमसेन खंड के गोविंदपुरी स्टेशन के पास हुआ. ड्राइवर के मुताबिक, पहली नजर में बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का केटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यह हादसा हुआ।
ट्रेन अहमदाबाद जा रही थी
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. रेलवे कर्मचारियों का अमला मौके पर पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े।
ट्रेनों की आवाजाही पर असर
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और रेलवे अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. कई ट्रेनें भी अब लेट हो सकती हैं. खासकर उत्तर प्रदेश रूट पर आने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी.
कानपुर के डीएम ने दी जानकारी
कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. हम घटनास्थल पर मौजूद हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं लेकिन अभी तक किसी गंभीर चोट की खबर नहीं है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है और बसों की व्यवस्था की जा रही है।
जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810