आतंकियों ने पर्यटकों पर की फायरिंग
pahalgam terror attack
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, राजस्थान के पर्यटक की मौत: नाम पूछने के बाद सिर में मारी गोली; 12 लोग घायल, इनमें 3 गुजराती, पीएम ने अमित शाह से घटनास्थल पर जाने को कहा
मंगलवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में राजस्थान के एक पर्यटक मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की वर्दी में आए दो आतंकियों ने पहले पर्यटक से उसका नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी और फायरिंग कर फरार हो गए।
यह भी पढ़े :-👇
4 भारतीय कार्डिनल शामिल हैं नये पोप के चुनाव के लिए गठित समिति में
अधिकारियों के अनुसार यह घटना बैसरन घाटी में हुई, जिसमें 8 लोग घायल हो गए। इनमें कुछ स्थानीय लोग भी हैं, घायलों की संख्या 12 है। पता चला है कि घायलों में 3 गुजराती भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, घायलों में भावनगर के विनोद भट्ट, माणिक पटेल और रीना पांडे शामिल हैं। घायलों और मृतकों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है।
सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। क्षेत्र पर हेलीकॉप्टर से नजर रखी जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब से फोन पर गृह मंत्री अमित शाह से बात की। उन्होंने अमित शाह से उचित कार्रवाई करने और घटनास्थल का दौरा करने को कहा है।
प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद अमित शाह ने दिल्ली में आपात बैठक बुलाई है।
जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810
Post Comment