HIGHLIGHT

YouTube

YouTube वीडियो देखना होगा और भी मजेदार, आ रहा है ये नया फीचर !

-: YouTube :-

यूट्यूब एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके बाद आपको विज्ञापन परेशान नहीं करेंगे। YouTube एक पॉज़ विज्ञापन सुविधा जारी कर रहा है। पिछले साल, YouTube ने एक ऐसी सुविधा पेश की थी जो चल रहे वीडियो को रोकने के बाद विज्ञापन प्रदर्शित करने की अनुमति देती थी। यूट्यूब के इस फीचर को लेकर लोगों ने काफी शिकायत की थी, जिसके बाद कंपनी ने अपनी प्लानिंग में बदलाव किया है. अभी तक यूट्यूब पर किसी वीडियो को रोकने पर एक पॉपअप विज्ञापन दिखता है. यह कभी शॉर्ट लूप वीडियो के रूप में तो कभी इमेज के रूप में आता है।

यह भी पढ़े :- 👇

अब आप अपनी WhatsApp चैट को दूसरों से आसानी से छिपा सकते हैं

इस समस्या को लेकर हजारों यूजर्स ने सोशल मीडिया पर यूट्यूब के खिलाफ शिकायत की। ये विज्ञापन आमतौर पर वीडियो के आरंभ और मध्य में दिखाई देते हैं। ये तभी दिखाई देते थे जब कोई उपयोगकर्ता किसी वीडियो को रोकता था। ऐसे विज्ञापन पूरी स्क्रीन को कवर कर लेते थे. सबसे बड़ी समस्या यह थी कि इन वीडियो को छोड़ा नहीं जा सकता था। यूट्यूब का कहना है कि ऐसे विज्ञापनों को इस तरह डिजाइन किया गया था कि यूजर्स को वीडियो देखने में परेशानी न हो, लेकिन हुआ इसका उलटा. ऐसे में इसे बंद करने का फैसला लिया गया है.

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Post Comment

You May Have Missed