Site icon avantikatimes

WhatsApp स्टोरेज की समस्या खत्म, फॉलो करें ये स्टेप्स

WhatsApp New Setting

-: WhatsApp New Setting :-

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब ज्यादातर लोगों के फोन में उपलब्ध है। ऑफिस हो या स्कूल, सभी काम इसी से पूरे होते हैं। इस पर दिन-रात इतनी चैट होती हैं कि स्टोरेज की समस्या अपरिहार्य है। फोटो- वीडियो शेयरिंग और चैट में हर चीज के लिए स्टोरेज की जरूरत होती है। ऐसे में अगर स्टोरेज खत्म हो जाए तो क्या करें? इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. हम आपको जो ट्रिक्स बता रहे हैं उन्हें स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें। इसके बाद आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल मजे से कर पाएंगे।

इन चरणों का पालन करें

यह भी पढ़े :- 👇

WhatsApp Call से भी ट्रैक हो सकती है आपकी लोकेशन, तुरंत करें ये सेटिंग

चैट इतिहास हटाएँ

व्हाट्सएप स्टोरेज को खाली करने के लिए आप चैट हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित चैट खोलें. ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें या चैट में सेटिंग्स विकल्प पर क्लिक करें। अधिक पर क्लिक करें. ‘चैट इतिहास साफ़ करें’ का विकल्प प्रदर्शित किया जाएगा। चैट इतिहास हटाएँ. सबसे ज्यादा जगह ग्रुप चैट्स ने घेर रखी है. आप समय-समय पर अपने ऑफिस ग्रुप और फ्रेंड्स ग्रुप चैट को डिलीट कर सकते हैं।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews481

Exit mobile version