HIGHLIGHT

vastu tips for kitchen

Vastu tips for kitchen : घर में डाइनिंग टेबल रखते समय इन वास्तु टिप्स का रखें ध्यान

-: Vastu tips for kitchen :-

वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक घर हो या ऑफिस, आपके आस-पास रखी हर चीज में एक विशेष ऊर्जा होती है। चाहे वो अलमारी हो या कुर्सी. वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार हर चीज की एक सही दिशा होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा रहे और घर में खुशहाली भरा माहौल रहे तो आपको अपने घर में हर चीज वास्तु के अनुसार रखनी चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि घर में डाइनिंग टेबल किस दिशा में रखना सही होता है।

डाइनिंग टेबल किस दिशा में होनी चाहिए?

डाइनिंग टेबल खाने की जगह तो होती है लेकिन इसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार डाइनिंग टेबल घर की पश्चिम दिशा में रखनी चाहिए। इस टेबल को कभी भी दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए।

यदि आप संयुक्त परिवार में भोजन करते हैं अर्थात घर के सभी सदस्य एक साथ भोजन करते हैं तो घर के मुखिया का मुख कभी भी दक्षिण-पश्चिम की ओर नहीं होना चाहिए।

ऐसा कभी न करें

डाइनिंग टेबल को कभी भी गंदा और गंदे बर्तनों से भरा हुआ बहुत देर तक न छोड़ें। इस बात का भी ध्यान रखें कि उस पर कोई बासी खाना न रह जाए। ऐसा करने से हमारे घर की संपत्ति और आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है।

ऐसे प्रसन्न होती हैं अन्नपूर्णा देवी

डाइनिंग टेबल का आकार आयताकार और वर्गाकार माना जाता है। इस पर रखे गए डिब्बों को हमेशा साफ और भरा हुआ रखना चाहिए। साथ ही पानी का जग भी भरकर रखें. इससे अन्नपूर्णा देवी प्रसन्न होती हैं और घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Previous post

Ganesh Chaturthi 2024 : रिद्धि-सिद्धि कैसे बनीं गणपति की पत्नियां, भगवान गणेश का ‘शुभ और लाभ’ से क्या है संबंध?

Next post

vikas sethi : अभिनेता विकास सेठी ने निधन से पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट की; अभिनेता ने अपनी मां के साथ तस्वीरें साझा कीं

Post Comment

You May Have Missed