Contents
-: Vastu sastra :-
हिंदू धर्म में कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी सुबह और शाम के समय नहीं करना चाहिए. इन्हें करने से धन और तरक्की दोनों का नाश होता है. वास्तु की दृष्टि से भी ये काम करना अच्छा नहीं माना जाता है.
जानिए कौन से काम ऐसे हैं
- हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत महत्व दिया गया है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. इसलिए शाम के समय कभी भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसलिए कोशिश करें कि पूजा के लिए पत्ते सुबह के समय ही तोड़ें. शाम के समय तुलसी के पत्ते तोड़ने से आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है.
- कुछ लोग शाम के समय घर की साफ-सफाई करते हैं, जो शास्त्रों के अनुसार सही नहीं है. इसलिए शाम के समय भूलकर भी घर का कूड़ा-कचरा बाहर नहीं फेंकना चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से घर की सारी सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है. साथ ही घर में दरिद्रता आने लगती है.
यह भी पढ़े :-
वास्तु शास्त्र के ये नियम दिलाएंगे धन संबंधी हर समस्या से छुटकारा
- घर में झाड़ू लगाने के बाद ही पूजा और नाश्ता करना चाहिए. घर में झाड़ू लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.
- शास्त्रों में सुबह और शाम को पूजा-पाठ का समय बताया गया है। इस समय सोने वाले लोगों को भगवान की कृपा प्राप्त नहीं होती, लेकिन बीमार लोग और बच्चे इस नियम से बाहर हैं।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर पैसों से जुड़ा कोई काम करना है तो सोमवार या बुधवार को करें। इन दिनों किया गया पैसों का लेन-देन लाभकारी माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से कर्ज धीरे-धीरे खत्म होने लगता है।
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विवाहित महिलाओं को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन किसी गरीब महिला को सुहाग की सामग्री दान करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियां धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं।
- आजकल काम में व्यस्त रहने के कारण लोगों के पास आराम करने का बहुत कम समय होता है। इस कारण कुछ लोगों को शाम को समय मिलता है तो वे सो जाते हैं, लेकिन शाम को सोना मना है। कहते हैं कि यह किसी पाप से कम नहीं है।
जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810