Site icon avantikatimes

उज्जैन पुलिस द्वारा चेन स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ujjain police news

-: Ujjain police news :-

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों का पता लगाने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी तारतम्य में अति.पु.अ (पश्चिम) श्री गुरूप्रसाद पराशर अति.पु.अ (पूर्व) श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम योगेश तोमर के नेतृत्व में सायबर क्राईम टीम एवं थाना महाकाल व थाना नागझिरी की संयुक्त टीम ने चेन स्नैचिंग करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे सोने की दो चेन कुल वजनी 07 तोला तथा मो. सा काले रंग की बजाज पल्सर सहित कुल जप्त सामग्री अनुमानित कीमत 6.50 लाख रूपये की बरामद की गई है।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

उज्जैन पुलिस नें वृद्ध श्रद्धालु के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए चेन स्नेचिंग की घटना को बेहद गंभीरता से लिया व घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार घटना-स्थल के आसपास व रास्तों में लगे करीब 40 कैमरों से अधिक के सीसीटीव्ही फुटेज का संकलन कर फुटेज में दिख रहे आरोपियों के हुलिये व घटना के पूर्व व बाद में आरोपियों के आने जाने वाले मार्गो को चिन्हित कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर आरोपियों की पहचान करने में सायबर क्राईम ब्रांच की सहायता से थाना महाकाल एवं नागझिरी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। दोनों आरोपी शातिर नकबजन होने से शहर की अन्य चोरी की घटना के संबंध में भी पूछताछ की जावेगी।

यह भी पढ़े :-👇

Ujjain Crime News – थाना महाकाल पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता पांच हज़ार रुपए के ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ़्तार 

दोनों ही आरोपी शातिर नकबजन भी है जिनके द्वारा पूर्व में बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews481

Exit mobile version