-: Ujjain mahakal darshan :-
श्री महाकालेश्वर मन्दिर मे सुबह 4.00 बजे के पूर्व से ही श्री महाकालेश्वर भगवान जी के दर्शन हेतु दर्शनार्थी गण कतारबद्ध हो गए थे। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अनुकूल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, कम समय मे श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हो, इसलिए चाक-चौबंद व्यवस्थाए की है। प्रातः चलित भस्मार्ती में लगभग 18 हज़ार दर्शनार्थियों ने दर्शन किये। प्रातः 04 से अभी तक लगभग 06 लाख 50 हज़ार दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। अभी तक प्रोटोकॉल दर्शन में शीघ्र दर्शन से रुपये 03 लाख 67 हजार 750 रुपये की आय हुई है।
यह भी पढ़े :- 👇
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है । श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व अन्य जानकारी एवं शिकायत के लिये मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोल फ्री नंबर 18002331008 से संपर्क कर सकते है।
जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810