मध्य प्रदेश में भयानक हादसा, खड़े डंपर से टकराई बस, 6 की मौत, कई घायल

-: Road accident in MP :-

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक बस और ट्रक के बीच भयानक दुर्घटना हुई। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. जिनका मैहर और अमरपाटन अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का बेड़ा मौके पर पहुंच गया और आगे की जांच की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना शनिवार (28 सितंबर) रात करीब 11 बजे की है.

यह भी पढ़े :- 👇

Spam Call Report : अगर आप स्पैम कॉल से हैं परेशान तो ऐसे करें रिपोर्ट

एक बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी. इसी दौरान पत्थरों से भरे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोगों की जान चली गई और 20 लोग घायल हो गए. मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने कहा, ‘हादसे के बाद छह घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें सतना रेफर किया गया है। बाकी घायलों का मैहर और अमरपाटन के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।’ हादसे की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य चलाया गया.

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Leave a Comment