Site icon avantikatimes

दुनिया का सबसे रहस्यमयी जंगल!

Mystery of amazon forest

-: Mystery of amazon forest :-

रहस्यों से भरा अमेजन जंगल एक अबूझ पहेली की तरह है इस जंगल की गिनती दुनिया के सबसे बड़े जंगलों में होती है यह जंगल इतना विशाल है कि यह अकेले ही नौ देशों की सीमाओं को छूता है अमेजन जंगल इतना बड़ा है कि इसमें हमारा भारत देश दो बार फिट हो सकता है।

अमेजन जंगल को हमारी पृथ्वी का फेफड़ा भी कहा जाता है क्योंकि हमारी पृथ्वी का 20% ऑक्सीजन अमेजन के जंगलों से ही आता है दक्षिणी अमेरिका से ब्राजील तक फैले इस जंगल के बारे में कहा जाता है कि अगर यह जंग कोई देश होता तो यह दुनिया का नौवां सबसे बड़ा देश होता यह जंगल इतना खतरनाक और रहस्यमय है कि इस घने जंगल में कितने खोज कर्ताओं ने अपनी जान गवा चुके हैं।

अमेजन रेन फॉरेस्ट के पेड़ों की शाख खाव और पत्तियों की मोटाई के कारण जंगल का अधिकांश भूभाग अंधेरे से ढका रहता है और यह जंगल इतना घना है कि जब बारिश होती है तो बारिश के पानी को जमीन तक पहुंचने में लगभग 10 मिनट का समय लग जाता है आपको बता दें कि अमेजन के जंगल में एक ऐसी नदी भी है जिसका पानी एक 110 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा गर्म है कभी-कभी यह पानी उबलता हुआ दिखाई देता है।

यदि गलती से कोई इंसान इस नदी में चला गया तो पानी ज्यादा गर्म होने के कारण वह बुरी तरह से जल सकता है इस नदी का नाम शनाय टिमपिष्का है जिसे वहां के लोग बॉलिंग रिवर के नाम से भी जानते है इस जंगल में करीब 40,000 पौधों की प्रजातियां 17,000 पेड़ों की प्रजातियां 1300 पक्षियों की प्रजातियां और 430 तरह के स्तनधारी जानवरों की प्रजातियां पाई जाती हैं यह जंगल इतना घना और खतरनाक है जिसके वजह से इस जंगल में ज्यादा अंदर तक जाने के बारे में इंसान सोचता तक नहीं है।

अमेजन जंगल बाहरी दुनिया के लोगों के लिए बेहद ही खतरनाक माना जाता है ऐसा कहा जाता है इस जंगल में ऐसे कई खतरनाक जानवर और जीव जंतु मौजूद हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे अमेजन जंगल दिखने में आपको भले ही शांत और सुहाना लगे लेकिन आप यहां पर बीमार पड़ सकते हैं क्योंकि यहां पाए जाने वाले मच्छर और कीड़े मकड़े भी बहुत जहरीले और खतरनाक होते हैं कई बार तो इनके काटने से लोग इतने बीमार पड़ जाते हैं कि उन्हें बचाना भी मुश्किल हो जाता है।

इस जंगल में रहने वाले एक छोटा सा जीव भी आपकी जान ले सकता है जैसे कि बुलेट एंट बाकी चींटियों की तरह देखने में तो बहुत ही छोटी होती है लेकिन इसका डंक बहुत ही खतरनाक होता है अगर गलती से भी यह चींटी आपको काट ले तो आप बहुत ही मुश्किल में पड़ सकते हैं क्योंकि इसके काटने के बाद बहुत ज्यादा असहनीय दर्द होता है इस चींटी को बुलेट एंट इसलिए कहा जाता है क्योंकि जब यह चींटी काटती है तो वह दर्द किसी गोली लगने जैसा होता है।

यह भी पढ़े :- 👇

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी : इन राशियों की किस्मत चमकेगी

शायद इसलिए ही इसको बुलेट एंट कहा जाता है कभी-कभी तो इसके काटने से तेज बुखार भी आ जाता है जिससे आपकी मौत भी हो सकती है और यह चींटियां अमेजन जंग लो में बहुत ही ज्यादा मात्रा में पाई जाती है इस जंगल में एक ऐसी मकड़ी पाई जाती है जो इन चीटियों से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं जिसका नाम टारेंटयुला मकड़ी है अमेजन जंगलों में लगभग 3000 से भी ज्यादा मकड़ियों की प्रजातियां पाई जाती हैं।

टारेंटयुला मकड़ी इस जंगल की सबसे खतरनाक मकड़ी मानी जाती है ऐसा कहा जाता है कि जब यह मकड़ी काटती है तो काफी मात्रा में झर छोड़ती है जिस इंसान को यह मकड़ी काट ले तो उसकी मौत भी हो सकती है और अगर उस व्यक्ति की किस्मत अच्छी हो तो वह बच भी सकता है इस मकड़ी के बाल भी इतने खतरनाक होते हैं कि अगर आपकी आंखों में पड़ गए तो शीशे की तरह उसे फोड़ देंगे हालांकि टारेंटयुला मकड़ी के अलावा भी अमेजन जंगलों में बहुत सी खतरनाक और जहरीली मकड़िया पाई जाती हैं।

इस जंगल में इतना खतरनाक मकड़ी होने के बावजूद भी इनको सबसे ज्यादा खतरा इन भोले-भाले मेंढक से रहता है क्योंकि इस जंगल में एक से बढ़कर एक लगभग 100 प्रकार के खतरनाक और जहरीले मेंढक पाए जाते हैं जो कि सालों भर कभी सूखे जगहों पर तो कभी पानी में आते जाते रहते हैं सुनहरे और चटक रंग की खाल वाले यह छोटे से मेंढक देखने में तो बहुत ही खूबसूरत लगते हैं लेकिन यह मेंढक बहुत ही खतरनाक और जहरीले होते हैं।

इन मेंढक के अंदर 10 लोगों को मारने लायक जहर होता है अमेजन जंगलों में यह मेंढक आपको कई अलग-अलग कलर में देखने को मिल जाएंगे और यह बारिश के मौसम में अधिक मात्रा में दिखाई देते हैं इनके बारे में जानने वाले हमेशा इनसे दूरी बनाकर ही रखते हैं क्योंकि यह मेंढक अगर किसी को काट लिया तो उन्हें बचाना मुश्किल है इतना जहरीला होने के बावजूद भी इनको सबसे ज्यादा खतरा होता है।

अमेजन जंगलों में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले इन सांपों से जिसे हम एनाकोंडा के नाम से जानते हैं आप लोगों ने हॉलीवुड फिल्मों में तो बहुत बार एनाकोंडा को देखा होगा जो दुनिया का सबसे खतरनाक और सबसे बड़ा होता है एनाकोंडा अमेजन वर्षावन और अमेजन के नदियों में आपको आसानी से देखने को मिल जाएगा वैसे तो अमेजन जंगल में एक से बढ़कर एक छोटे-बड़े और जहरीले हजारों सांप रहते हैंलेकिन एनाकोंडा दुनिया का सबसे बड़ा सांप माना जाता है।

अमेजन के जंगलों में लगभग 30 से 40 फीट के लंबे एनाकोंडा पाए जाते हैं जो भेड़ बकरियों को आसानी से निगल सकते हैं यह एनाकोंडा ज्यादातर नदियों के किनारे पर झाड़ियों में देखने को मिलते हैं क्योंकि इन सांपों को सबसे ज्यादा खतरा होता है इस नदी में रहने वाले खतरनाक और जहरीले मछलियों से अमेजन के नदियों में ऐसे-ऐसे खूंखार मछलियां पाई जाती हैं जो एनाकोंडा को भी नहीं छोड़ती है।

वैसे तो अमेजन जंगल के अंदर से बहने वाली नदी में लगभग 5000 से भी ज्यादा मछलियों की प्रजातियां पाई जाती हैं अमेजन के जंगलों में एक ऐसी मछली भी पाई जाती है जिसके शरीर से 800 वोल्टेज तक की बिजली निकलती है इस मछली को इलेक्ट्रिक ईल के नाम से जाना जाता है यहां पर दुनिया की सबसे खतरनाक और तेज दांत वाली मछलियां भी पाई जाती हैं जिनमें से एक है।

पिरान्हा मछली यह मछली अमेजन के नदियों में आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी जो अपने नुकीले दांतों से अपने शिकार को आसानी से चिर डालती है जिस जानवर के पीछे यह मछली पड़ जाती है उसे अपनी नुकीले दांतों से कुतर कुतर कर छल्ली कर देती है लेकिन यह मछली ज्यादातर पानी के अंदर ही रहती है क्योंकि यह मछली पानी के ऊपर दिख गई तो इनके ऊपर भी खतरा मंडराने लगता है क्योंकि इस जंगल में बहुत सारे खतरनाक और शातिर पक्षियों हवाओं को चीरते हुए आसमान का चक्कर लगाते रहते हैं।

इस जंगल में सभी पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है और यह पूरी दुनिया की एक तिहाई के आसपास पक्षियों का घर है जिनमें से एक है हार्पी ईगल जो अमेजन जंगलों के नदियों और पहाड़ी इलाकों में ज्यादा चक्कर लगाते रहते हैं यह ईगल इतना खतरनाक होते हैं कि यह एक झटके में ही अपने शिकार को घायल कर देते हैं इनका वजन लगभग 6 से 7 किलोग्राम तक होता हैइनकी पंखों की लंबाई लगभग 7 फीट तक होती है।

इनकी आंखें इतनी तेज होती हैं कि यह लगभग 5 किलोमीटर दूर तक देख सकते हैं यह पहाड़ियों पर चलने वाली बकरियों के ऊपर या नदियों में पानी के ऊपर तैरने वाली मछलियों के ऊपर ज्यादातर अटैक करते हैं इनका निशाना इतना सटीक होता है कि यह एक बार में ही अपने शिकार को पंजे में जकड़ करर हवा में उड़ जाते हैं वैसे तो यह आसानी से भेड़ बकरी जैसे जानवर को भी उठाकर उड़ सकते हैं क्योंकि यह अपने वजन से दुगने वजनी शिकार को पंजे में जकड़ करर आसानी से उड़ सकते हैं।

हालांकि यह प्रजाति अब जंगलों से धीरे-धीरे विलुप्त होने की कगार पर है जंगलों में रहने वाले पक्षियों के ऊपर ज्यादातर अटैक इस जंगल में रहने वाले इन आदिवासियों द् द्वारा किया जाता है जो अपना पेट भरने के लिए रोज ना जाने कितने जानवरों को मार गिराते हैं इस जंगल में बहुत सारे ऐसे जानवर हैं जो धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं और अगर हम धीरे-धीरे ऐसे ही पेड़ों और जंगलों को काटते रहे तो एक दिन अमेजन जंगल भी जानवरों की तरह विलुप्त होने के कगार पर आ जाएगा दोस्तों जितना हो सके पेड़ों को काटने से बचे और हो सके तो अपनी लाइफ में एक पेड़ जरूर लगाएं।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Exit mobile version