Site icon avantikatimes

कार्तिक माह में भगवान महाकाल की दूसरी सवारी आज

Mahakal sawari 2024

-: Mahakal sawari 2024 :-

श्रावण- भाद्रपद माह की तरह श्री महाकालेश्‍वर भगवान जी की कार्तिक माह की द्वितीय सवारी सोमवार 11 नवंबर 2024 को सभामंडप में सायं 04 बजे विधिवत पूजन-अर्चन के बाद राजसी ठाट-बाट के साथ निकाली जावेगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि, मंदिर परिसर स्थित सभामण्डप में पूजन उपरान्त भगवान श्री महाकालेश्वर श्री चंद्रमोलीश्वर के रूप में अपनी प्रजा को दर्शन देने व उनका कुशलक्षेम जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

यह भी पढ़े :- 👇

ये उपाय बदल देंगे आपकी ‘किस्मत’

श्री चंद्रमोलीश्वर भगवान की सवारी पुलिस बैण्‍ड, घुड़सवार दल, सशस्‍त्र पुलिस बल के जवान आदि के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट क्षिप्रातट पहुंचेगी, वहां मॉ क्षिप्रा के जल से पूजन-अभिषेक-आरती के पश्‍चात भगवान श्री चंद्रमोलीश्वर की सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोड की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्‍यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी।

इसी क्रम में परंपरानुसार श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक एवं अगहन (मार्गशीर्ष) माह में निकलने वाली श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारियॉ क्रमशः तृतीय सवारी 18 दिसम्बर तथा 25 दिसम्बर 2024 को निकाली जावेगी। हरिहर मिलन की सवारी गुरुवार 14 नवम्बर 2024 को रात्रि 11 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्री द्वारकाधीश मंदिर(गोपाल मंदिर) जाएगी।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews481

Exit mobile version