Site icon avantikatimes

किडनी में पथरी होते ही शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण

kidney stone symptoms

-: kidney stone symptoms :-

किडनी स्टोन की समस्या से कई लोग जूझ रहे हैं। पथरी की समस्या खराब जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण होती है। अनुचित खान-पान के कारण किडनी को काफी नुकसान हो सकता है। पथरी तब बनती है जब कैल्शियम , ऑक्सालेट और यूरिक एसिड जैसे पदार्थ शरीर से बाहर नहीं निकल पाते और पथरी बन जाते हैं।

किडनी स्टोन की समस्या के कारण

किडनी शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो खून को फिल्टर करने का काम करता है। यह शरीर से अशुद्धियों को दूर करने का भी काम करता है। जब आपका खान-पान और जीवनशैली खराब होती है तो यही गंदगी ट्यूमर में बदल जाती है।

जिसके कारण किडनी में पथरी की समस्या हो जाती है। इससे काफी परेशानी हो सकती है. किडनी में पथरी के लक्षण काफी समय बाद दिखाई देते हैं। शरीर में दिखने वाले कुछ लक्षण किडनी में पथरी होने का संकेत देते हैं।

गुर्दे की पथरी के लक्षण

लंबी जिंदगी के लिए आपको हर हफ्ते कितने कदम चलना चाहिए?

शरीर में खनिज तत्वों की कमी होना
पथरी की समस्या

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

 

Exit mobile version