-: Home Remedies for Dry Hands in Winter :-
सर्दियों में हाथों का सूखना एक आम समस्या है। सर्दियों की शुष्क हवा के कारण हाथों का खुरदरापन बढ़ जाता है। इस खुरदरेपन के कारण हाथों की त्वचा फटी हुई दिखने लगती है और साथ ही खुजली भी होने लगती है। रूखी त्वचा से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं।
सर्दियों में सूखे हाथों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
- एलोवेरा और गुलाब लाब जेल का प्रयोग- सूखे हाथों से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल में गुलाब जेल मिलाकर लगा सकते हैं। इसलिए एलोवेरा जेल को गुलाब जेल के साथ मिलाकर लगाएं। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी.
- दूध है फायदेमंद- दूध को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन दूध त्वचा के लिए भी अच्छा होता है। रूखे हाथों से छुटकारा पाने के लिए दूध की मलाई का प्रयोग करें। इससे हाथों की खूबसूरती बढ़ती है. दूध का उपयोग करने के लिए गर्म दूध लें और इसे अपने हाथों पर अच्छे से लगाएं। इसके बाद अपने हाथों को धोकर तौलिए से सुखा लें।
यह भी पढ़े :- 👇
- वैसलीन का प्रयोग- रूखे हाथों से छुटकारा पाने के लिए वैसलीन भी उपयोगी है। इसलिए अपने हाथ धो लें और फिर वैसलीन से हाथों की मालिश करें। रात को सोते समय हाथों पर वैसलीन अवश्य लगाएं।
- नारियल तेल से मालिश करें- नारियल का तेल हाथ की त्वचा के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। इसलिए अपने हाथों को धोने के बाद गर्म नारियल तेल से मालिश करें। दिन में दो बार नारियल के तेल से हाथों की मालिश करना फायदेमंद होता है।
- ग्लिसरीन का प्रयोग- हाथों को मुलायम रखने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें। तो आधा कप गुलाब जेल लें और उसमें कुछ बूंदें ग्लिसरीन की मिला लें। इसके बाद अपने हाथों की मसाज करें.
जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews481