Site icon avantikatimes

अब WhatsApp से बुक कर सकते हैं Uber कैब, ये है आसान तरीका

Book Uber Cabs via WhatsApp

-: Book Uber Cabs via WhatsApp :-

स्टोरेज या किसी अन्य कारण से फोन में ज्यादा ऐप्स का होना मुश्किल है। ऐसे में जब आपको कैब बुक करनी होती है तो हर बार ऐप डाउनलोड करने में परेशानी होती है। लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आपको अपने फोन में कैब सर्विस के लिए ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप व्हाट्सएप के जरिए कैब बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए एक मैसेज भेजना होगा। व्हाट्सएप के जरिए कैब बुक करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें।

इस तरह आप WhatsApp के जरिए उबर कैब बुक कर सकते हैं

यह भी पढ़े :- 👇

दुनिया के महान नास्त्रेदमस की पूरी कहानी एवं उनकी भविष्यवाणिया

अगर आपको हाय मैसेज भेजने के बाद रिप्लाई नहीं मिलता है तो भी यह तरीका काम करेगा, चिंता न करें। दरअसल, यह सेवा अलग-अलग डिवाइस में अलग-अलग तरह से काम कर सकती है। आपके सामने लॉगइन करने का विकल्प आएगा. आप लॉगिन पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी दर्ज करें और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद आप नए सिरे से अपनी कैब बुक कर सकेंगे।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews481

Exit mobile version