अब आप अपनी WhatsApp चैट को दूसरों से आसानी से छिपा सकते हैं

-: whatsapp chat privacy settings :-

अगर आप अपनी व्हाट्सएप चैट को दूसरों से छिपाकर रखना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। WhatsApp पर एक बेहतरीन फीचर आया है जो आपके बहुत काम आ सकता है. आप अपनी चैट को दूसरों से आसानी से छिपा सकते हैं. यह फीचर तब बहुत उपयोगी है जब आपका फोन दूसरों के हाथ में हो और आपकी प्राइवेसी भी बरकरार रहे। इसकी मदद से आप अपनी प्राइवेसी बरकरार रख पाएंगे। इस फीचर को इनेबल करने के बाद कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपकी लॉक की गई चैट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

ऐसे करें सेटिंग्स

  • सबसे पहले आप WhatsApp खोलें.
  • अब उस चैट को चुनें जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
यह भी पढ़े :- 👇

Instagram filters : मेटा ने लिया बड़ा फैसला, इंस्टाग्राम में अब नहीं दिखेंगे ये फिल्टर

  • इसके बाद आप टॉप कॉर्नर पर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे, जिनमें चैट लॉक का भी विकल्प होगा।
  • चैट लॉक विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा। इसे जारी रखें.
  • इसके बाद सीक्रेट कोड सेट करें. सीक्रेट कोड सेट करते ही आपकी चैट लॉक हो जाएगी.
  • अब आपकी चैट आपके बायोमेट्रिक के बिना नहीं खुलेगी. इस तरह आपकी इजाजत के बिना कोई भी आपकी चैट नहीं पढ़ सकेगा.
  • अगर आप चैट को अनलॉक करना चाहते हैं तो लॉक्ड चैट फोल्डर में जाकर उस चैट को अनलॉक कर सकते हैं।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Leave a Comment