Train Accident in Jabalpur : जबलपुर में फिर बड़ा रेल हादसा, एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

-: Train Accident in Jabalpur :-

सुबह-सुबह खबर सामने आ रही है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, इंदौर से जबलपुर जा रही सुपरफास्ट ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे सुबह पटरी से उतर गए. इसके चलते रेल सेवा बंद कर दी गई. हालांकि, सौभाग्य से सभी यात्रियों के सुरक्षित होने का दावा किया जा रहा है।


स्वाइन फ्लू होने पैर रखे इन बातो का ध्यान

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे अधिकारी के मुताबिक, यह ट्रेन हादसा ट्रेन खुलने के बाद प्लेटफॉर्म से करीब 150-200 मीटर की दूरी पर हुआ. उस वक्त सुबह के 5:50 बजे थे. सभी यात्री भी सुरक्षित हैं और उन्हें अन्य व्यवस्थाओं के जरिए घर भेज दिया गया है. अब ट्रेन परिचालन ठीक से चल सके इसके लिए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. ट्रेन को पटरी से उतारने का ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Leave a Comment