झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां पड़ेंगी भारी, देवी लक्ष्मी होंगी नाराज
-: Vastu Tips :-
वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज में ऊर्जा होती है, चाहे यह ऊर्जा नकारात्मक हो या सकारात्मक। इस शास्त्र में सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली झाड़ू को भी बहुत महत्व दिया गया है। इसका संबंध मां लक्ष्मी से है। अगर झाड़ू से जुड़ी कोई गलती हो जाए तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इसलिए इससे जुड़े नियमों का पालन करना जरूरी है।
झाड़ू पर पैर न रखें, अगर गलती से पैर लग जाए तो उसे छूकर क्षमा मांग लें। इस पर पैर रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। झाड़ू को ऐसी जगह रखें घर में कहीं भी न रखें एक उपयुक्त स्थान बनाकर झाड़ू को वहीं रखें। इसके अलावा झाड़ू को ऐसी जगह न रखें जहां बाहर से आने वाले लोगों की नजर उस पर पड़े। इसके अलावा इसे पूजा कक्ष, तुलसी, अलमारी, किचन और बेडरूम के पास न रखें। ऐसी जगहों पर झाड़ू रखना अशुभ माना जाता है।
यह भी पढ़े :-
चांदी के ‘नाग-नागिन’ खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, सावन में देंगे शुभ लाभ
इन दिनों झाड़ू को फेंके नहीं। गुरुवार या शुक्रवार को कभी भी पुरानी झाड़ू घर के बाहर न फेंके। एकादशी और पूर्णिमा के दिन झाड़ू को घर के बाहर फेंकना भी अशुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इससे घर में दरिद्रता आती है। पुरानी झाड़ू को इधर-उधर न फेंके, उसे ऐसी जगह रखें जहां कोई उस पर पैर न रख सके। इसके अलावा पुरानी झाड़ू को कभी भी जलाना नहीं चाहिए। टूटी हुई झाड़ू घर में कभी भी टूटी हुई झाड़ू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
जब भी झाड़ू पुरानी या खराब हो जाए तो उसे घर से बाहर फेंक दें। टूटी हुई झाड़ू घर में कई तरह की परेशानियां और दरिद्रता बढ़ाती है। शनिवार और अमावस्या के दिन पुरानी झाड़ू को घर के बाहर फेंकना शुभ माना जाता है। इसके अलावा ग्रहण के बाद या होलिका दहन के बाद पुरानी झाड़ू को घर से बाहर फेंकना शुभ माना जाता है। इससे घर से नकारात्मकता भी दूर होती है।
जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810
Post Comment