HIGHLIGHT

Chandi ke nag nagin

चांदी के ‘नाग-नागिन’ खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, सावन में देंगे शुभ लाभ

-: Chandi ke nag nagin :-

सावन का महीना चल रहा है, शिव भोलेनाथ के भक्त महादेव के मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर रहे हैं। यह पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है। इसके अलावा इस महीने में चांदी के नाग-नागिन से जुड़ी पूजा भी शुभ मानी जाती है। मान्यता है कि चांदी के नाग-नागिन की पूजा करने से घर में समृद्धि आती है और घर का भंडार भी धन-धान्य से भर जाता है। नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन घर में सौभाग्य लेकर आते हैं।

सावन में शुक्ल पक्ष पंचमी को नाग पंचमी भी मनाई जाएगी, जो 29 जुलाई 2025 को पड़ेगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, पंचमी तिथि 28 जुलाई को दोपहर 12:40 बजे शुरू होगी जो 29 जुलाई दोपहर 3:15 बजे तक रहेगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, दिन में पूजा करने का नियम है, इसलिए ज्यादातर जगहों पर नाग पंचमी 29 जुलाई को मनाई जाएगी।

यह भी पढ़े :- 

घर की छत पर न रखें ये चीजें, देवी लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

चांदी के नाग-नागिन क्यों खरीदने चाहिए?

सावन में चांदी के नाग-नागिन खरीदने का चलन है। साथ ही घर की नींव पूजा में भी चांदी के नाग-नागिन को शामिल करने का नियम है। मान्यता है कि चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा घर में लाने से सुख-शांति आती है। इससे वैवाहिक जीवन में भी सुख-समृद्धि आती है। इसके अलावा इससे व्यापार में भी तरक्की मिलती है। इसके अलावा जो लोग अपने जीवन में कालसर्प दोष से पीड़ित हैं उन्हें भी दोष से मुक्ति मिल सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • चांदी का नाग-नागिन खरीदते समय हमेशा 92.5 प्रतिशत शुद्ध चांदी का ही होना चाहिए।
  • साथ ही जोड़ा खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह अच्छी तरह से बना हो और उसमें किसी तरह का कट या दोष न हो।
  • इसके अलावा घर की तिजोरी में रखने से पहले किसी पंडित से इसे पवित्र करवा लें।
  • अगर आप धन की इच्छा रखते हैं तो चांदी के इन नाग-नागिन के जोड़े को किसी मंदिर में दान कर दें, इससे धन लाभ की संभावना बनती है।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Post Comment

You May Have Missed