नोट गिनते और रखते समय न करें ये गलतियां, वरना खाली हो सकती है तिजोरी

-: Money vastu shastra :-

वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। छोटी-छोटी चीजें हमारी तरक्की की राह में रोड़ा बन सकती हैं। इससे घर की चार दीवारी के भीतर सुख-शांति और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। आपको बता दें कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए बहुत से लोग वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हैं।

कहा जाता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां समृद्धि और शांति बनी रहती है। इससे पैसों की कमी भी नहीं होती। लेकिन अगर मां लक्ष्मी नाराज हो जाएं तो घर में दरिद्रता आती है। तो आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पैसों पर न थूकें

यह भी पढ़े :-

वॉशिंग मशीन में Kg का क्या मतलब होता है? जान लें, नहीं तो बिजली बिल के आंकड़े चौंका देंगे

वास्तु शास्त्र और हिंदू धर्म में माना जाता है कि पैसे गिनते समय बार-बार पैसों पर थूकने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। जिसके कारण आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। ये न सिर्फ धार्मिक तौर पर गलत है बल्कि विज्ञान भी मानता है कि बार-बार नोट पर थूकने से नोट की गंदगी पेट में जा सकती है और पेट की बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए नोट गिनते समय हमेशा पाउडर का इस्तेमाल करें।

अपने पर्स में सिर्फ पैसे ही रखें

कई लोग पैसों के साथ-साथ पर्स में खाने-पीने की जूठी चीजें भी रख लेते हैं। जिसे वास्तु शास्त्र में अशुभ माना जाता है और इससे मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं। ध्यान रहे कि अपने पर्स में हमेशा पैसों के अलावा कोई और चीज न रखें। मेहनत से कमाई कर जल्दी अमीर बनने के लिए कुछ लोग दोगुनी मेहनत करने लगते हैं या कोई अपराध करने लगते हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है।

वास्तु के अनुसार ऐसा अवैध तरीके से कमाया हुआ धन ज्यादा समय तक नहीं टिकता। अगर आपके घर में भगवान की कृपा है तो पैसों को लेकर कभी भी अहंकार न करें । अक्सर कई लोगों की यह बुरी आदत होती है कि वे पैसे होते हुए भी गरीब होने का दिखावा करते हैं या बार-बार यही कहते रहते हैं कि उनके पास पैसे नहीं हैं। ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Leave a Comment