गर्मियों में AC इस्तेमाल करते समय कभी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है ब्लास्ट

-: AC safety tips in summer :-

मौसम विभाग के अनुसार इस बार देश के कई इलाकों में गर्मी का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है। लगातार पड़ रही गर्मी ने तापमान के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे लोगों का बुरा हाल है। गर्मी से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने की बजाय अंदर ही रहना पसंद कर रहे हैं और एयर कंडीशनर, कूलर और पंखों का सहारा ले रहे हैं। लोग दिनभर एयर कंडीशनर और कूलर में बैठे रहते हैं। अगर आप भी एसी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। जरूरत से ज्यादा एसी का इस्तेमाल करना नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि इन दिनों एसी के फटने की खबरें आ रही हैं।

इन कारणों से फट सकते हैं एयर कंडीशनर

एसी का तापमान: जो लोग गर्मियों में एयर कंडीशनर का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, उन्हें एसी का तापमान सोच-समझकर सेट करना चाहिए। कई बार लोग ज़्यादा ठंडक के लिए तापमान कम कर देते हैं, लेकिन इसका सीधा असर कंप्रेसर पर पड़ता है। इससे एसी में विस्फोट होने का ख़तरा रहता है। इसीलिए एसी को 24 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर नहीं चलाना चाहिए।

अपने AC की सर्विसिंग ज़रूर करवाएँ- अगर आपका AC ठीक से मेंटेन नहीं किया जाता है, तो एयर कंडीशनर के फटने जैसी घटनाएँ हो सकती हैं। गर्मी के मौसम में बहुत से लोग अपने AC का खूब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन समय पर उसकी सर्विसिंग नहीं करवाते। इससे AC की परफॉरमेंस पर असर पड़ता है। इसलिए साल में कम से कम एक बार अपने AC की सर्विसिंग ज़रूर करवाएँ।

यह भी पढ़े :-

इस पहाड़ की चोटी पर बसी है अलग ही दुनिया

एसी लगाते समय विस्फोट का एक बड़ा कारण गलत- वायरिंग भी हो सकती है। इसके अलावा कई बार ढीले कनेक्शन और शॉर्ट सर्किट भी बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार गलत वायरिंग के कारण भी एसी की गैस लीकेज जैसी समस्याएं पैदा होती हैं।

आजकल बाजार में मिलने वाले एसी में टर्बो मोड होता है, जो सामान्य मोड से बेहतर परफॉर्मेंस देता है। यह मोड कम समय तक चलाने के लिए ही होता है। दरअसल, कई लोग इस मोड में घंटों एसी चलाते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

एसी की बाहरी सेटिंग भी बहुत महत्वपूर्ण है जिसका आपको खास ख्याल रखना चाहिए। एसी को बहुत ज्यादा धूप में रखने से भी काफी दिक्कतें होती हैं। इससे कूलिंग कम हो जाती है। जब भी आप इसे बाहर लगाएं तो इसकी सेटिंग का पूरा ख्याल रखें।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810 

Leave a Comment