HIGHLIGHT

Vastu sastra

गरीबी से छुटकारा पाने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान

-: Vastu sastra :-

ऐसा माना जाता है कि अगर परिवार में वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन किया जाए तो जीवन में अच्छे बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसे ही आज हम आपको कुछ वास्तु नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जीवन में पालन करने से सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। लोग घर में सजावट के लिए तरह-तरह के कृत्रिम फूल-पौधे रखना पसंद करते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी प्लास्टिक के फूल-पौधे आदि नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है, जो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

न रखें ऐसे पौधे

लोग अपने घरों में तरह-तरह के पौधे रखना भी पसंद करते हैं। आजकल घर में कांटेदार पौधे रखने का चलन बढ़ गया है। लेकिन बात के नजरिए से ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं माना गया. ऐसा करने से जीवन में बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े :- 👇

सर्दी के मौसम में ऐसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल

तिजोरी कहाँ रखनी चाहिए?

धन को सुरक्षित रखने के लिए कुछ वास्तु नियम हैं, जिन्हें हमेशा दक्षिण दीवार के पास रखना चाहिए। ऐसा करने से तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा में होगा जिससे धन लाभ की संभावना बनेगी।

इन बातों का रखें ध्यान

घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। ध्यान रखें कि मुख्य द्वार पर गंदगी न हो। क्योंकि वास्तु शास्त्र में मुख्य द्वार को सकारात्मक ऊर्जा के आगमन का माध्यम माना गया है। इसके साथ ही घर में कभी भी मकड़ी के जाले नहीं होने चाहिए और न ही दीवारों पर सीलन होनी चाहिए।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews481

Previous post

अब तक कितने कलयुग बीत चुके हैं? हम कौन से कलयुग में रह रहे हैं?

Next post

ॐ श्री महाकालेश्वराय नमः दिनांक 12 फरवरी 2025 का ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी का प्रातः कालीन भस्म आरती श्रृंगार दर्शन

Post Comment

You May Have Missed