ChatGPT Pro सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च, हर महीने खर्च करने होंगे इतने रुपये

-: OpenAl ChatGPT Pro :-

OpenAl ChatGPT Pro का नया प्लान लेकर आया है। इसमें आपको कई शानदार फीचर्स तो मिलेंगे ही लेकिन यूजर्स को सब्सक्रिप्शन ऑफर भी दिया जा रहा है। यूजर्स को 01 LLM का एक्सेस भी दिया जा रहा है। यदि आप यह योजना अपना लें तो कई कठिन कार्य आसानी से पूरे हो सकते हैं। निःशुल्क योजना में तर्क- वितर्क का कार्य पूर्ण नहीं हो पाता है। हाल ही में यह योजना लाई गई है तो इस कार्य को पूरा करने की तैयारी भी कर ली गई है।

प्रसंस्करण समय अधिक लगता है

कंपनी की ओर से कई चीजें साफ की जा रही हैं. यह अभी तक साफ नहीं है कि ओ1 प्रो मॉडल जीपीटी 40 में कितना अंतर है लेकिन यह जरूर साफ है कि दोनों के बीच मार्जिन काफी ज्यादा है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस ज्यादा है और इसमें सामान्य मॉडल के मुकाबले ज्यादा समय लग रहा है। प्रोसेसिंग का समय भी काफी अधिक है. इस समस्या पर भी काफी काम किया जा रहा है. एक बार यह झुंझलाहट दूर हो जाए तो चीजें काफी आसान हो जाएंगी।

यह भी पढ़े :- 👇

ऐसे पता करें कि आपके स्मार्टफोन में वायरस है या नहीं

यूजर्स को मदद मिलेगी

चैटजीपीटी पर अब एक नई प्रगति पट्टी दिखाई देगी। यह बिल्कुल परफेक्ट होगा. ए.आई. OpenAI भी बहुत तेजी से काम कर रहा है. हालांकि, यूजर्स को GPT सपोर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके आगे गूगल भी जेमिनी पर काम कर रहा है. ChatGPT काफी समय से इस पर काम कर रहा है. फाइनली को अभी हरी झंडी मिलना बाकी है और इसे यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इसमें यूजर्स को काफी मदद मिलती है.

कितना पैसा खर्च होगा

कंपनी ने सर्विस लॉन्च करते हुए कहा कि इससे शोधकर्ताओं, इंजीनियरों और अन्य लोगों को फायदा होगा। जो लोग इंटेलिजेंस का इस्तेमाल रिसर्च के लिए करना चाहते हैं उनके लिए यह फीचर काफी उपयोगी साबित होने वाला है। इसकी मदद से उनकी दैनिक उत्पादकता भी बढ़ेगी. यह मॉडल बाकियों की तुलना में काफी तेज भी है, इसलिए इससे उन्हें अपने रोजमर्रा के काम पूरे करने में भी मदद मिलेगी. यूजर्स तस्वीरों की मदद से जानकारी जुटा सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 200 डॉलर (करीब 17 हजार रुपये) खर्च करने होंगे।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews481

Leave a Comment