मनीष कुमार/शाजापुर- आज दिनांक 21/11/24 आदर्श नवीन नगर स्थित कंचन वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी के कार्यालय शाजापुर कार्यक्रम संकल्प योजनांतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रयोजन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार और आयोजन राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, निसबड द्वारा किया साक्षात्कार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निसबड के स्टेट हेड उमाचरण राजपूत, नाबार्ड की और से धीरेंद्र कोरी , उद्योग और व्यापार केंद्र से सुरेंद्र सिंह मालवीय सहायक प्रबंधक मोजुद रहे।
यह भी पढ़े :- 👇
वास्तु शास्त्र के ये आसान नुस्खे आपके घर की परेशानियां दूर कर देंगे
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। उसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। स्टेट हेड द्वारा संकल्प योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि इस प्रशिक्षण के उपरांत हमे उद्यम स्थापित करने की सही दिशा में काम कर पाएंगे। नाबार्ड अधिकारी द्वारा बताया गया की किस प्रकार नाबार्ड सहायता उपलब्ध करवाता है जिससे महिलाओ के कार्य का विकास हो सके । कार्यक्रम का संचालन नवीन वर्मा ने किया और आभार श्री मति गायत्री वर्मा मास्टर ट्रेनर निसबड ने माना।
जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews481