HIGHLIGHT

Diwali 2024

मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

-: Diwali 2024 :-

दिवाली के त्योहार का लोगों को पूरे साल इंतजार रहता है। इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है. इस साल दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाई जाएगी. इस त्योहार पर विशेष रूप से मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है। इसके लिए कई लोग इन देवी-देवताओं की मूर्तियां भी खरीदते हैं। धनतेरस पर देवी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति लाई जाती है और दिवाली पर उसकी पूजा की जाती है।

मूर्ति खरीदते समय न करें गलतियां

मां लक्ष्मी-भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सही जानकारी के अभाव में कई बार लोग मूर्तियां खरीदते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं। ये छोटी सी गलती भी महंगी पड़ सकती है.

मुद्रा का रखें ध्यान

घर में कभी भी भगवान जी की खड़ी मुद्रा वाली मूर्ति नहीं लानी चाहिए, यह अशुभ मानी जाती है।

गणेश जी की सूंड किस तरफ होनी चाहिए?

मूर्ति खरीदते समय भगवान गणेश की सूंड की दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़े :- 👇

अहोई अष्टमी पर पूजा के दौरान इन चीजों का भोग लगाएं

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि उनकी सूंड बाईं ओर होनी चाहिए। साथ ही उनके हाथ में मोदक और वाहन चूहा होना भी शुभ माना जाता है।

मां लक्ष्मी जी की मूर्ति

खरीदते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि धन की देवी कमल के फूल पर विराजमान हों। इसके अलावा उनके एक हाथ में कमल है और दूसरे हाथ से आशीर्वाद दे रहे हैं. मूर्ति का रंग गुलाबी शुभ माना जाता है।

जुड़ी हुई नहीं होनी चाहिए मूर्तियां

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देवी लक्ष्मी और गणेश की पूजा एक साथ की जाती है लेकिन इन मूर्तियों को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मूर्तियां एक साथ जुड़ी हुई नहीं होनी चाहिए।

मिट्टी से बनी मूर्तियां

मिट्टी से बनी लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्तियां घर में लानी चाहिए। आजकल बाजार में सीमेंट और पीओपी से बनी मूर्तियां आ रही हैं।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews481

Post Comment

You May Have Missed