Contents
-: Ujjain Crime News :-
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा ज़िले में कानून–व्यवस्था कायम रखने तथा अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना महाकाल के अपराध क्रमांक 434/24, धारा 109(1), 231,61 (2), 217, 229 बीएनएस में फरार आरोपी दीपक उर्फ बाला पिता परमानंद बोराना उम्र 28 साल निवासी पिपली नाका महावीर नगर उज्जैन जो कायमी दिनांक 14.8.2024 से फरार चल रहा था तथा जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा पांच हजार का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी को आज दिनांक 07/10/2024 को मुखबीर सूचना पर सदावल मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी महाकाल श्री नरेंद्र सिंह परिहार, उप निरीक्षक हेमंत सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक राजपाल यादव, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह चौहान एवं
आरक्षक मंगलेश निनामा की सराहनीय भूमिका रही।
उज्जैन पुलिस द्वारा महिला संबंधी आरोपियों, लूट संबंधी आरोपियों, असामाजिक तत्वों एवं शराब पीकर वाहन चलाते वाहन चालकों के खिलाफ की गई प्रभावी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा नवरात्रि पर्व पर शहर की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था, व अपराधों की रोकथाम कर महिला/बालक/बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िले के समस्त थाना क्षेत्रों में निर्भया मोबाइल, डे-नाइट पेट्रोलिंग पर सभी धार्मिक स्थल, गरबा, पंडाल सार्वजनिक स्थल, उपचार केन्द्र सहित अन्य स्थलों में भ्रमणशील रहकर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
इसी क्रम में कल दिनांक ज़िले के शहर व ग्रामीण थानाध्यक्षों द्वारा महिला अपराधों में पूर्व से लिप्त चिन्हित 270 आरोपियों को चेक कर, 57 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर 40 आरोपियों से डोजियर, व 82 आरोपियों के विरुद्ध भारी राशि में बाउंड ओवर कार्यवाही की गई। वहीं लूट संबंधी 240 आरोपियों को चेक किया जाकर 67 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं। ज़िले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते 35 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन को विधिवत जप्त किया गया।
यह भी पढ़े :-👇
शहर/देहात थाना क्षेत्रों में दौराने थाना भ्रमण पर 27 असामाजिक तत्वों/सन्देही आरोपी से पूछताछ कर विधिवत कार्यवाही की गयी हैं। दौराने थाना सर्कल भ्रमण पर दो आरोपी – राम पिता विक्रम उम्र 19 साल निवासी उज्जैन, जय पिता निर्भयदास उम्र 24 साल निवासी सदर को महिलाओं से छेड़छाड़ करते मौके से गिरफ़्तारकर विधिवत कार्यवाही की गई हैं।
आम जानता से अपील
नवरात्रि पर्व पर गरबा उत्सव को मद्देनज़र रखते हुए महिलाओं के साथ असंवैधानिक गतिविधियों को रोकने, व त्वरित कार्यवाही करने के उद्देश्य से उज्जैन पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाईन नम्बर- 7049119202 पर मदद माँगे जाने, अथवा संदिग्धों के फ़ोटो खींच कर डाले जाने पर तत्काल पुलिस द्वारा मदद उपलब्ध कराई जावेगी।
थाना उन्हेल पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
दिनांक 12.08.24 को फरियादी निवासी खेड़ी थाना सीतामऊ जिला मंदसौर द्वारा थाना उपस्थित होकर शिकायत की गई की मैं चित्तौड़गढ़ राजस्थान से उज्जैन के लिए मार्बल ग्रेनाइट लेकर रवाना हुए थे तब उन्हेल में रात्रि के समय मेरी गाड़ी के पास एक गाड़ी MP- 09- सीबी1918 जिसमें से तीन चार लोगो ने आकर मेरी गाड़ी से करीब 250 लीटर डीजल चुरा लिया। आवेदक की रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अप क्रमांक 279/24 धारा 303(2) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अपराध की विवेचना के दौरान दिनांक 06.10.24 को फरियादी निवासी मानगढ़ रौन, भिंड द्वारा थाने उपस्थित होकर शिकायत की गई की मैं ग्वालियर से सरिया भरकर उन्हेल ला रहा था तभी रात्रि के समय मेरी गाड़ी के पास एक स्लेटी रंग की कार क्रमांक MP- 09- CB 1918 आई और तीन लोग गाड़ी से करीब 130 लीटर डीजल निकालकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अप क्रमांक 337/24 , धारा 303(2),305,331(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
उक्त घटना दोनों घटनाओं को थाना प्रभारी उन्हेल द्वारा गम्भीरता से लेकर वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठित कर आरोपियों की पतारसी शुरू की गई इसी दौरान मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की उक्त घटनाओं में प्रयुक्त कार क्रमांक MP- 09 – सीबी1918 से कुछ लोग उज्जैन से उन्हेल की तरफ आ रहे है।
मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से थाना प्रभारी उन्हेल द्वारा पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया।संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में टीम घटित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया, उक्त स्थान पर कार दिखाई दी जिसमें तीन व्यक्ति बैठे दिखाई दिये जो पुलिस वाहन को आता देखकर भागने लगे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
उक्त कार की तलाशी लेते कार में 60 लीटर कच्ची शराब कीमती करीब 10,000 रू की प्राप्त हुई। टीम द्वारा अवैध शराब व वाहन जप्त किया जाकर आरोपी 01.दिलीप पिता पीरूलाल उम्र 30 साल निवासी ब्राह्मणबड़ोद 02. प्यारेलाल पिता मुन्नालाल गवली उम्र 42 साल निवासी लक्ष्मीनगर शाजापुर 03. एक आरोपी बाल अपचारी निवासी गोयला बुजुर्ग थाना भेरूगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 338/24 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सराहनीय़ कार्य में थाना प्रभारी उन्हेल उनि अशोक शर्मा, उनि एम.एल. मालवीय,सउनि राजीव सिंह चौहान ,प्र.आर रामेश्वर पटेल,प्र. आर महेंद्र मिश्रा, प्र.आर सतेन्द्र तिवारी,प्र.आर कालुराम परिहार,आर देवेंद्र,आर हेवेन्द्र ,आर राकेश गुर्जर , आर शिवकांत पाण्डे ,आर अखिलेश , आर जितेंद्र पाल ,आर उदय यादव , आर पवन वर्मा , आर पवन निनामा व सैनिक पवन की मुख्य भूमिका रही।
जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews481