-: BSNL RECHARGE PLANE :-
अगर आप भी BSNL के ग्राहक हैं या प्राइवेट कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद BSNL में पोर्ट हो गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जो किसी अन्य कंपनी के पास नहीं है।
बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान
BSNL के इस प्लान की कीमत 345 रुपये है। इस प्लान के साथ दो महीने यानी 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा उपलब्ध है. यह प्लान सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है।
यह भी पढ़े :- 👇
उमा सांझी महोत्सव 2024 : महाकाल मंदिर मै उमा सांझी महोत्सव की धूम
डेली डेटा खत्म होने के बाद इस प्लान की डेटा स्पीड 40 Kbps हो जाएगी। थोड़ा गौर करें तो बीएसएनएल के इस प्लान के तहत 1 जीबी सिर्फ 5.75 रुपये का है। डेटा प्राप्त करना. किसी भी निजी कंपनी की ऐसी कोई योजना नहीं है.
बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने अपने एक प्लान की अवधि दो दिन कम कर दी है। बीएसएनएल ने अपने एक लोकप्रिय प्लान की वैधता कम कर दी है। बीएसएनएल के पास 485 रुपये का प्लान है जिसकी वैधता अवधि 82 दिनों की होती थी लेकिन अब कंपनी ने इसकी वैधता को बढ़ाकर 80 दिन कर दिया है।
जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews481