त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के पदाधिकारियों ने श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया

-: श्री महाकालेश्वर मंदिर :-

12 ज्योतिर्लिंगो में से एक महाराष्ट्र के नाशिक के ज्योतिर्लिंग श्री त्रयम्बकेश्वर के पदाधिकारियों ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये और श्री महाकालेश्वर मंदिर कि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचन्द जूनवाल  ने  सभी पदाधिकारियों का उत्तरीय वस्त्र, प्रसाद व श्री महाकालेश्वर भगवान का चित्र प्रदान कर सत्कार किया।

ज्योतिर्लिंग त्रयम्बकेश्वर के पदाधिकारियों श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के प्रवास पर आये। मंदिर के पदाधिकारियों श्री महाकाल महालोक एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर से संबन्धित सभी व्यवस्थाओ भस्मार्ती दर्शन, शीघ्र दर्शन, सामान्य दर्शन व उज्जैनवासियों के लिए गत वर्ष श्रावण माह से प्रारंभ हुए नए अवंतिका द्वार आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकरी दी गई।

इसके अतिरिक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर की अनादिकाल से चली आ रही पूजा-पद्धति, उत्सव, परम्पराओं, प्राचीन परम्पराओं, प्रबन्धन, उपासना पद्धति, परम्परा आदि के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आधुनिक प्रबंधन पद्धति प्रयोग करने हेतु की गई उत्कृष्ट व्यवस्था के विषय में भी जानकारी दी गई।

साथ ही मंदिर के विभिन्न प्रकल्पो गौशाला, निशुल्क अन्नक्षेत्र, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संस्कृत भाषा व वेदों के संवर्धन हेतु संचालित निशुल्क श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान आदि के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया ।  पदाधिकारियों द्वारा श्री महाकाल महालोक का भ्रमण भी किया गया और मंदिर में प्रचलित निर्माण कार्यों को भी देखा ।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Leave a Comment