HIGHLIGHT

वास्तु शास्त्र

घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, बस ध्यान रखें ये वास्तु शास्त्र टिप्स

-: वास्तु शास्त्र :-

वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है। वास्तु के नियमों को अपनाकर हम अपने जीवन में खुशियां ला सकते हैं। मान्यता है कि इसके नियमों का पालन करने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा और शांति बनी रहती है। आपको बता दें कि वास्तु के आधार पर ऊर्जा का इस्तेमाल कर आप असंभव को भी संभव बना सकते हैं। अगर आपके पास पैसा आता है लेकिन वो घर में ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता तो आप इसके लिए वास्तु टिप्स अपना सकते हैं।

  • उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है। वास्तु कहता है कि अपना कीमती सामान उत्तर दिशा में रखें।
    माना जाता है कि इससे आपके लिए सौभाग्य आता है और धन दोगुना होता है।
  • आपको अपना मनी बैग भी घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए। पैसे या कीमती सामान वाले बॉक्स का दरवाजा कभी भी दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए। मान्यता है कि धन की देवी लक्ष्मी दक्षिण से चलकर उत्तर दिशा में रहती हैं
  • टेबल के पास या दीवारों के आस-पास कोई कीमती सामान या पैसा न रखें। खासकर पैसों की थैलियां उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम कोने में न रखें।
यह भी पढ़े :-

घर में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, बिजनेस में मिलेगी तरक्की

  • आपको अपनी तिजोरी का दरवाजा भी उत्तर दिशा में रखना चाहिए। दक्षिण क्षेत्र में रखा दरवाजा दुर्भाग्य लाता है और पैसा नहीं टिकता।
  • डेस्क या बिस्तर पर बैठकर खाना न खाएं। इससे स्वास्थ्य और कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ता है।
  • घर का किचन दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए।
  • घर में मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की तस्वीर लगाएं।
  • आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि घर में सामंजस्य और संतुलित ऊर्जा बनी रहे।
  • अगर आप डाइनिंग एरिया में पानी से भरी प्लेट रखेंगे तो घर में हमेशा पैसों की बारिश होगी। साथ ही आप डेस्कटॉप या मोबाइल स्क्रीन पर चलते पानी का वॉलपेपर भी लगा सकते हैं।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810 

Post Comment

You May Have Missed