HIGHLIGHT

वास्तु शास्त्र

ये उपाय बदल देंगे आपकी ‘किस्मत’, दूर होंगी सारी परेशानियां और घर आएगा धन

-: वास्तु शास्त्र :-

वास्तु शास्त्र में मानव हित से जुड़ी कई बातों का वर्णन देखने और सुनने को मिलता है। इसमें कई बातों के बारे में भी बताया गया है, जिसे अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में अपना ले तो उसके जीवन में खुशियां आ जाती हैं। इतना ही नहीं, यह लोगों की बेकार जिंदगी को सुधारकर उन्हें सफलता की राह पर भी ले जाता है।

आमतौर पर समृद्धि और खुशियों से भरा घर बनाने के लिए शांति और धन दोनों की आवश्यकता होती है, लेकिन अगर किसी के पास पैसा है तो उसके पास शांति नहीं है और जिसके पास शांति है उसके पास पैसा नहीं है। हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से परेशान है। तो हमें कुछ ऐसे उपाय करने चाहिए. जिसके प्रयोग से आपके जीवन में कभी भी धन और सुख की कमी नहीं होगी और घर में हमेशा शांति का माहौल रहेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • घर में इधर-उधर जूते न फेंकें, इससे घर में अशांति फैलती है।
  • पहली रोटी गाय के लिए निकालें. इससे देवता प्रसन्न होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है।
  • पूजा घर में सदैव तांबे के कलश में जल रखें, विशेषकर पूर्व दिशा में। आरती, दीपा, पूजा, अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीकात्मक साधनों को मुंह से फूंक मारकर न बुझाएं।
  • मंदिर में धूप, अगरबत्ती और हवन कुंड की सामग्री दक्षिण-पूर्व में रखें।
  • घर के मुख्य द्वार पर दाहिनी ओर स्वागत बनाएं।
  • घर में कभी भी मकड़ी के जाले न होने दें क्योंकि भाग्य और कर्म से मकड़ी के जाले बन जाते हैं और बाधाएं आने लगती हैं।
  • सप्ताह में एक बार घर पर समुद्री नमक और सेंधा नमक मिलाकर पोचा लगाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
  • प्रत्येक मास की रात्रि को किसी भी चौराहे पर सरसों के तेल का चौमुखा दीपक जलाएं। कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
  • गाय के कच्चे दूध में 9 बूंद शहद मिलाकर रोज शाम को घर में छिड़कें। इसके बाद गुग्गल, हरमल, लोबान मिलाकर घर में इसका धुआं करें।

जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810

Post Comment

You May Have Missed