Contents
-: उमा सांझी महोत्सव 2024 :-
श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी “उमा सांझी महोत्सव 2024” के आयोजन के पंचम दिवस दिनांक 02 अक्टूबर 2024 दोपहर 02 बजे एक ही वर्ग में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे उज्जैन एवं मध्यप्रदेश की लोक परंपरा, मंदिरों, व धर्म आदि से सम्बंधित विषयों का चयन पर्चीयों के माध्यम से कर प्रतियोगियों द्वारा भाषण दिया गया | जिसमे प्रतिभागियो को 03 मिनट का समय दिया गया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री आनंद त्रिवेदी, द्वितीय पुरस्कार कु.गौरी नायक व तृतीय पुरस्कार श्री अंकित शर्मा ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी श्री यश शर्मा, डॉ. पीयूष त्रिपाठी, श्री दीपक उपाध्याय, श्री प्रशांत त्रिपाठी निर्णायक के रूप में उपस्तिथ थे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में रंगोली से संझा निर्माण व भगवान के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन हुए
सभा मंडप में प्राचीन शिला पर “गंगा जमुना” की रंगोली बनायी गई। जिसको श्री मुकेश शर्मा, श्री भूषण व्यास, श्री सुभाष शर्मा, श्री संदीप शर्मा, नवनीत शर्मा, श्री रूपम शर्मा, श्री गोपाल शर्मा, श्री अक्षय शर्मा, श्री अनंतनारायण शर्मा आदि द्वारा रंगोली का निर्माण किया गया।
सभामड़प में रंगोली के साथ-साथ सवारी में निकलने वाले भगवान श्री महाकालेश्वर के विभिन्न स्वरूपो के दर्शन पुनः दर्शन हेतु सभामंडप में हुए। जिसमे श्री चंद्रमोलीश्वर झूले में, डोली में श्री उमा-महेश, श्री मनमहेश, श्री घटाटोप, श्री होल्कर, श्री जटाशंकर, श्री घटाटोप, श्री शिवतांडव आदि की झांकिया सजाई गई । इसके अतिरिक्त कोटितीर्थ कुंड में भगवान श्री रुद्रेश्वर के नौका विहार की झांकी सजायी गई।
सभामंडप में सायं 05 से 06 बजे तक ग्वालियर से पधारे श्री समर्थ बालकृष्ण धोलीबुवा जी द्वारा सभामंड़प में नारदीय कीर्तन किया। कथा उपरांत श्री समर्थ बालकृष्ण धोलीबुवा व उनकी मंडली का सम्मान किया गया।
उमा सांझी महोत्सव 2024 की पंचम सांस्कृतिक संध्या में भजनों व लोक नृत्य की प्रस्तुति हुई
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी “उमा सांझी महोत्सव 2024” के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमे प्रतिदिन सायं श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय के सामने फेसिलिटी की छत पर लोक संगीत व् लोक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :- 👇
उमा सांझी महोत्सव 2024 : महाकाल मंदिर मै उमा सांझी महोत्सव की धूम
इसी क्रम में पंचम व अंतिम दिवस दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को उमा सांझी महोत्सव में प्रथम प्रस्तुति डॉ. वाणी साठे के भजनों की हुई। डॉ. वाणी साठे द्वारा गोस्वामी तुलसीदासजी के द्वारा रचित रघुवर तुमको मेरी लाज, संत मीरा बाई जी के भजन श्याम मै बदल देख डरी श्री कबीरदास जी के द्वारा रचित भीजे चुनरिया प्रेम रस बूंदन व श्री बिंदु महाराज जी द्वारा रचित दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति दी गई। आपके साथ वायलिन पर श्री पिंटू राव, कीबोर्ड पर महंत दीपक गिरि, आक्टोपेड पर श्री जयेन्द्र रावल व तबला पर श्री मोहम्मद नईम ने संगत दी।
द्वितीय प्रस्तुति उज्जैन की सुश्री तन्वी गोलचा द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमे सर्वप्रथम गणेश वंदना के पश्यात शिव स्तुति में अर्धनारीश्वर की प्रस्तुति, देवी स्तुति या देवी सर्वभूतेषु व जय जय जय जग जननी देवी की प्रस्तुति के उपरान्त समापन श्री कृष्ण स्तुति से किया गया। आपके साथ सह नृत्यांगनाओं के रूप में कु.अक्षरा जोशी, कु. उन्नति बोलगे, कु.सिद्धी शर्मा, कु.अन्वेशा गिरगिलानी, कु.वैष्णवी भंडारी, कु.रुषानी सोलंकी ने संगत की।
उमा सांझी महोत्सव 2024 के पंचम व अंतिम दिवस की अंतिम प्रस्तुति श्रीमती मयूरी सक्सेना के निर्देशन में संस्था त्रिनेत्रा संस्कृतिक संस्थान द्वारा समूह लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। संस्थान की नृत्यांगनाओ कु.जयति ताम्रकार, कु.सिद्धि गुप्ता, कु.स्नेहा धारवे, कु.आर्ची कांकरिया, कु.नंदिनी वधावन, कु.लक्षिता शर्मा, कु.सौम्या शर्मा, कु.आर्या जोशी, कु. वृंदा माली द्वारा मालवी लोक गीतों व संझा गीतों लोकनृत्य की प्रस्तुति दी इनके साथ गीत गायन व वादन में ढोलक पर श्री बृजेश अंजान, तबले पर श्री अभिषेक माथुर, गायन पर पं. कुलदीप दुबे ने संगत दी।
रात्रि में शयन आरती उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामड़प में श्री वीर हनुमान भक्त मंडल, कार्तिक चौक द्वारा पं.श्री यशवंत शर्मा “जस्सू गुरु” के नेतृत्व में रात्रि जागरण में सुंदरकांड व सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री महाकालेश्वर भगवान के समक्ष पुजारी दिनेश शर्मा द्वारा दीपप्रज्ज्वलन से किया गया। दीपप्रज्ज्वलन के उपरांत मंदिर के पुजारी दिनेश शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के. तिवारी व श्री निरंजन जोनवाल द्वारा प्रस्तुति देने वाले कलाकारो का सम्मान किया गया।
साथ ही रात्रि जागरण में सुंदरकांड व सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देने हेती पधारे पं.श्री यशवंत शर्मा “जस्सू गुरु” व बाल कलाकार श्री कृष्णा शर्मा व कु. रिमझिम शर्मा का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। मंच संचालन श्री दुर्गाशंकर सूर्यवंशी द्वारा किया गया। उमा सांझी महोत्सव 2024 में 04 अक्टूबर 2024 चन्द्र दर्शन की द्वतीया को श्री उमामाता जी की सवारी के साथ महोत्सव का समापन होगा।
जुड़िये हमारे व्हॉटशॉप अकाउंट से- https://chat.whatsapp.com/JbKoNr3Els3LmVtojDqzLN
जुड़िये हमारे फेसबुक पेज से – https://www.facebook.com/profile.php?id=61564246469108
जुड़िये हमारे ट्विटर अकाउंट से – https://x.com/Avantikatimes
जुड़िये हमारे यूट्यूब अकाउंट से – https://www.youtube.com/@bulletinnews4810